15 जुलाई से राजधानी, शताब्दी में मिलेंगे कचौड़ी-समोसा

Posted by: Guest on 03-07-2018 06:04

Type: New Facilities/Technology

नई दिल्ली: रेलवे ने राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी और दूरंतो एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के खाने के मेन्यू में बदलाव करना शुरू कर दिया है। 15 जुलाई तक ये बदलाव पूरा होगा। मिठाई के स्थान पर चॉकलेट और सेंडविच के स्थान पर कचौड़ी और समोसा दिया जाएगा। यह बदलाव यात्रियों के फीडबैक के आधार पर किया जा रहा है| यह निजी सर्वे एजेंसी से कराया था। सर्वे के मुताबिक, 79% लोगों ने कॉम्बो मील्स की तुलना में दैनिक भोजन को प्राथमिकता दी थी।

IRCTC के चीफ रीजनल मैनेजर अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों तरह के भोजन मेन्यू से सूप हटा लिया है। दही की मात्रा कम की जा रही है। खाना लेने और न लेने की व्यवस्था ऑप्शनल है।

खाने से पहले अनाउंसमेंट करेगा रेलवे:
ट्रेनों में खाना बांटने के दौरान अनाउंसमेंट कर यात्रियों से 30 मिनट तक अपनी सीट पर ही उपस्थित रहने की अपील की जाएगी।

खाने का मेनू 15 जुलाई से:
वेज: 40 ग्राम मिक्स वेज, चॉकलेट, कचौरी व समोसा रहेगा।
नॉनवेज: बॉन लेस चिकन व नाश्ते में अंडा भुर्जी दी जाएगी।