नवरात्रि पर्व में डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर नौ दिन तक सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टापेज

Posted by: ID on 17-09-2017 05:45

Type: Temporary Stops

जांजगीर-चांपा| नवरात्रि पर्व पर डोंगरगढ़ जाने वाले दर्शनार्थियों के लिए अच्छी खबर है। नवरात्रि पर्व पर मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ में दर्शनार्थियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने नौ दिन तक सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टापेज डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में देने का निर्णय लिया है। ट्रेनें 21 से 29 सितंबर तक रुकेंगी।

डोंगरगढ़ तक अस्थायी तौर पर 21 से 29 सितम्बर तक रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर, इस तरह से ट्रेन क्रमांक 68741 दुर्ग-गोंदिया पैसेंजर, 68742 गोंदिया-दुर्ग पैसेंजर को रायपुर तक विस्तारित किया जाएगा। दुर्ग एवं गोंदिया के मध्य ट्रेनों की समय सारणी यथावत रहेगी।

18234/18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस,
58212 बिलासपुर-गेवरा रोड पैसेंजर
18239/18240 गेवरा रोड-नागपुर-गेवरा रोड शिवनाथ एक्सप्रेस
12855/12856 बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित सभी गाड़ियों में दो सामान्य कोच की सुविधाबढ़ाई गई है।