भिंड रेलवे ट्रैक पर पुलों में फुटपाथ प्लेट नहीं

Posted by: Friends on 31-05-2016 00:04

Type: Commentary/Human Interest

भिंड रेलवे ट्रैक पर पुलों में फुटपाथ प्लेट नहीं
भिंड रेलवे ट्रैक पर यमुना, चंबल तथा क्वारी नदी पर रेलवे पुल के मध्य यदि किसी तकनीकी कमी या चेनपुल्लिंग के तहत खड़ी हो जाए तो उसको कमी दूर करना सहज नहीं है। तीनों पुलों पर फुटपाथ प्लेट न होने से पुल पर पैदल आवागमन मुश्किल है। अभी एक यात्री ट्रेन चल रही है, निकट भविष्य में यात्री ट्रेनों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी। यात्री ट्रेनों में चेनपुल्लिंग होना स्वाभाविक है, ऐसे में चेनपुल्लिंग सही करना किसी मुसीबत से कम नहीं होगा। इटावा से भिंड की दूरी में रेलवे ट्रैक पर तीन बड़े पुल है इनमें यमुना तथा चंबल पुल की लंबाई ज्यादा है। तीनों पुलों पर फुटपाथ प्लेट न लगाए जाने से किसी का पैदल चलना काफी जोखिम भरा काम है। रेलवे ट्रैक की स्लीपरों के माध्यम से युवा ही कदम बढ़ाकर चल पायेंगे। पुल पर ट्रेन होने पर पैदल निकलने का कोई रास्ता नहीं है। रेलवे कर्मियों ने नाम न छापने के अनुरोध पर व्यथा व्यक्त करते हुए बताया कि फुटपाथ न बनाए जाने से पुलों पर ट्रैक का निरीक्षण करना सहज नहीं है, जान जोखिम में डालकर चेक करना पड़ता है। ट्रेनों का परिचालन बढ़ने पर और ज्यादा भयावह हालात होंगे। यात्री ट्रेनों का परिचालन बढ़ने पर चेनपुल्लिंग होने पर गार्ड तथा सहायक चालक को काफी मुसीबते झेलनी पड़ेगी।

दूसरी ओर ग्रामीण युवक भी पुल पर आवागमन करते हैं, नदियों में लबालव जल होने पर हालात ज्यादा खतरनाक होंगे। सुरक्षाबल का अभाव होने से पुलों की चौकसी भी सही ढंग से नहीं की जा रही है। इससे तीनों पुलों पर हर समय खतरा मड़राता है।