Posted by: Guest on 29-05-2018 06:08
Type: Other
निर्माण कार्य के कारण 16 दिन (12 जून) तक बंद रहेगा। इन 16 दिन में प्लेटफार्म दो पर झांसी तरफ से आने वाली सभी ट्रेनें 3 व 4 प्लेटफार्म पर लेकर संचालित की जाएंगी।
शाम 7.30 बजे इंदौर जाने वाली इंटरसिटी प्लेटफार्म चार से रवाना की जा रही है और इसी दौरान भोपाल से आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस और गतिमान प्लेटफार्म तीन से ही आगरा रवाना होगी। ट्रेन आपरेशन के दौरान अन्य ट्रेनों को प्लेटफार्म उपलब्धता के अनुसार 3 व 4 प्लेटफार्म पर लिया जा रहा है।