उत्कल एक्सप्रेस में पेंट्रीकार में छापा; 150 बंडल परांठे मिले

Posted by: दीप on 24-06-2018 12:42

Type: IR Affairs

ग्वालियर: पेंट्रीकार में लगातार मिल रही गड़बड़ी की शिकायतों को देखते हुए स्टेशन निर्देशक दीपक चोबे ने पूरी से हरिद्वार जा रही 18477 उत्कल एक्सप्रेस की पेंट्री में छापा मारा|

इस कार्यवाई के दौरान अवैध पानी की बोतलें मिली और गंदिगी भी मिली| साफ-सफाई नहीं मिलने पर श्री चोबे ने कर्मचारियों और मेनेजर की जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि इतनी गंदगी में कैसे काम करते हो|

इसी दौरान उनकी नज़र एक पैकेट पर पड़ी, जिसमे 150 बंडल परांठे रखे हुए थे| जब उन्होंने पुछा कि यह परांठे कहाँ से आये हैं पहले तो स्टाफ ने कमसम फ़ूड प्लाजा का नाम लिया लेकिन जब सख्ती की तो स्टाफ ने बताया की यह परांठे बाहर से मंगवाए हैं| इसके बाद चेकिंग स्टाफ ने पराठें और सात कार्टून पानी के बोतलों के जब्त कर रिपोर्ट बनाई| छापे के दौरान स्टेशन मेनेजर पी.पी. चोबे, डीसीआई वाई. के. मीणा भी उपस्थित थे|