Posted by: Guest on 10-07-2018 09:14
Type: New Facilities/Technology
जिलाधीश के इस सुस्ती को लेकर रेलवे अब जिला प्रशासन के नाम एक पत्र लिखकर हैरीटेज ट्रेन चलाने के लिए आगे की कार्यवाही करने की मांग करेगा|
ज्ञात हो कि पर्यटन को बढाने के लिए जिला प्रशासन ने छोटी लाइन को ब्रॉडगेज में परिवर्तन होने के बाद ग्वालियर से बानमौर के बीच हैरीटेज ट्रेन चलाने की योजना बनाई है|
जिलाधीश नहीं ले पा रहे कोई निर्यण
सूत्रों की माने तो जिलाधीश अशोक वर्मा हैरीटेज ट्रेन को चलाने के लिए रूचि नहींले रहे हैं इसका मुख्या कारण बजट बताया जा रहा है, क्योंकि इसको चलाने के लिए जो भी खर्च होगा वो जिला प्रशासन को ही करना है| इसी कारण से सुर्वे होने के बाद भी जिला प्रशासन कोई भी निर्यण नहीं ले पा रहा है|
वरिष्ठ अधिकारियो के साथ होने वाली है बैठक
बताया जा रहा है कि जिला प्राशास और रेलवे अधिकारीयों के सयुंक्त सुर्वे के बाद अब रेलवे के वरिष्ठ अधिकारीयों और जिला प्रशासन के अधिकारीयों के बीच बैठक होने वाली है उसके बाद तय होगा की ट्रेन चलेगी भी या नहीं|