श्रीगंगानगर-नांदेड एक्सप्रेस से डॉक्टर दंपति का सामान चोरी

Posted by: दीप on 03-07-2016 10:10

Type: Crime

ग्वालियर। श्रीगंगानगर-नांदेड एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर कर रहे डॉक्टर दंपति को शातिर चोरों ने अपना निशाना बना डाला। चोर इनका सामान पार कर ले गए। जो बैग चोरी हुआ, उसमें सोने की चेन, कान के टॉप्स और अंगूठी रखी थीं।

ट्रेन के बी-3 कोच में भोपाल के रहने वाले डॉ.विजय आहूजा अपनी पत्नी के साथ सफर कर रहे थे। उनका रिजर्वेशन बर्थ नंबर-2,3 पर था। यह लोग अपने रिश्तेदार के यहां भटिंडा गए थे। भटिंडा से वापस भोपाल आने के लिए यह लोग ट्रेन में सवार हुए।

रात को रोहतक आने पर इन्होंने खाना ऑर्डर किया और खाना खाने के बाद रात करीब 11 बजे दोनों सो गए। सुबह करीब 6 बजे जब ट्रेन ग्वालियर पहुंची तो अचानक इनकी आंख खुली और देखा तो बैग गायब था। इन्होंने शोर मचा दिया। यहां सब इकठ्ठे हो गए। टीटीई ने कंट्रोल को मैसेज किया। ट्रेन तब तक ग्वालियर से निकल चुकी थी। झांसी में जीआरपी पहुंची, लेकिन इन लोगों ने उतरने से इंकार कर दिया। इसके बाद झांसी क्यूआरटी का जवान ट्रेन में चढ़ा। ट्रेन में ही उसने शिकायत दर्ज की। चोरी गए माल की कीमत करीब 1 लाख रुपए बताई गई है.