पैसेंजर ने बताया ग्वालियर स्टेशन दिल्ली-मुंबई जैसा साफ

Posted by: ID on 30-07-2016 03:07

Type: Other

ग्वालियर रेलवे ने यात्रियों से पूछकर देश के स्टेशनों की सफाई रैकिंग जारी की है। इसमें ग्वालियर स्टेशन की सफाई ठीक वैसी है, जैसी नई दिल्ली स्टेशन की है। दोनों को पैसेंजर ने बेहतर मानकर तीसरे लेबल मे रखा है। वहीं एमपी की राजधानी भोपाल का स्टेशन गंदा है और वह लेवल 4 में है, जबकि जबलपुर स्टेशन सफाई के मामले में लेवल-2 कैटेगरी में हैं।
  • राजधानी भोपाल सहित इंदौर से ज्यादा साफ रेलवे स्टेशन ग्वालियर का है। यह बात एक सर्वे में आई है। इस सफाई के लिए स्टेशन पर 6 मशीनों के साथ 45 कर्मचारी काम करते हैं।
  • हालांकि स्टेशन परिसर में खासतौर से यार्ड और नैरोगेज प्लेटफार्म के पास कचरा दिखाई देता है, लेकिन अब रेलवे पूरे परिसर को साफ करने में लगा हुआ है।
  • रेलवे ने एक एजेंसी से पूरे देश के स्टेशनों की सफाई का सर्वे कराया था, जिसमें देश में केवल तीन स्टेशन, सूरत, राजकोट और बिलासपुर ही सबसे ज्यादा साफ पाए गए हैं।

Replied by: ID on 30-07-2016 03:18
Great
Replied by: ID on 30-07-2016 03:23
Gwalior is always one of clean station in India.