इंदौर इंटरसिटी 4 दिन भिंड और तीन दिन झांसी से चलेगी

Posted by: Vinod on 31-08-2016 09:50

Type: Other

ग्वालियर। ताज एक्सप्रेस के बाद अब इंदौर इंटरसिटी भी झांसी चली गई है। 1 अक्टूबर से इंदौर इंटरसिटी हफ्ते में 4 दिन झांसी से चलेगी जबकि 3 दिन भिंड से रहेगी। हालांकि इससे ग्वालियर का कोटा कम नहीं होगा, क्योंकि तीन कोच बढाए जा रहे हैं। जनरल यात्रियों की परेशानी जरूर बढ़ जाएगी। क्योंकि वर्तमान में ट्रेन ग्वालियर से बनती थी तो स्थानीय यात्रियों को जनरल कोच में जगह मिल जाती थी, जबकि झांसी से आने पर पहले ही जनरल कोच फुल हो चुके होंगे।

ताज एक्सप्रेस के बाद अब ग्वालियर के नेता इंदौर इंटरसिटी को भी छीनने से नहीं बचा सके हैं। इंदौर सिटी का झांसी से संचालन 1 अक्टूबर से शुरू होना है, जिसके लिए टाइम टेबल सहित तमाम तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। साथ ही कोटे में कटौति की जो आशंका जताई जा रही थी उसे भी रेलवे खारिज कर दिया है।

क्योंकि झांसी से ट्रेन का संचालन होने पर तीन कोच बढाए जा रहे हैं, ऐसे में कोटे में कटौति की संभावना अब लगभग समाप्त हो गई है। हफ्ते में बुधवार, शनिवार और रविवार को ट्रेन भिंड से चलेगी जबकि सोमवार, मंगलवार, गुरूवार एवं शुक्रवार को ट्रेन झांसी से रहेगी।

ये रहेगा टाइम टेबलः
-सुबह 7.45 बजे ट्रेन इंदौर से ग्वालियर आएगी।
-सुबह 8.10 बजे ट्रेन झांसी के लिए रवाना होगी।
-सुबह 9.55 बजे ट्रेन झांसी पहुंचेगी।
-शाम 5.25 बजे ट्रेन झांसी से रवाना होगी।
-शाम 7.30 बजे ट्रेन ग्वालियर स्टेशन से इंदौर के लिए रवाना होगी।