भिंड-इटावा रूट को फिर कुच्छ मिला

Posted by: दीप on 29-09-2016 00:40

Type: Other

ग्वालियर | 1 अक्टूबर से काफी trains चलायी जा रही -- जैसे हमसफ़र, तेजस और अन्तोय्दय नई गाड़िया| लगभग सभी स्टेशन को कुच्छ न कुच्छ मिला, खासतोर रेलवे सबसे ज्यादा मेहेरबान उत्तर प्रदेश पर है| वाराणसी, गोरखपुर, और लखनऊ पर तो कुच्छ ज्यादा ही| लेकिन NCR का इटावा इस मामले में सबसे पीछे है|

भिंड-इटावा रूट को स्टार्ट हुए लगभग एक वर्ष होने बाला है लेकिन केबल दो ट्रेन्स है, कबसे भिंड-इंदौर इंटरसिटी को इटावा तक लेन की मांग हो रही है लेकिन कुछ नहीं हुआ|

हर वार कोई ना कोई रेलवे स्टाफ कहता है की ओखा एक्सप्रेस को इस रूट से चलाया जायेगा, सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का भी रूट बदलने का प्लान है लेकिन कुच्छ नहीं होता|

भिंड की जनता लगातार दिल्ली के लिए ट्रेन की मांग कर रही है, लेकिन रेलवे इस बारे में कभी कुछ नहीं सोचता|