इस माह चल सकती है अजमेर - इंदौर ट्रेन

Posted by: Vinod on 26-10-2016 01:02

Type: New/Special Trains

रतलाम। रेलवे बोर्ड ने क्यू ट्रैक के रास्ते इंदौर तक अजमेर-रतलाम ट्रेन को चलाने की अनुमति दे दी है। इसकी फाइल रेलमंत्री के पास थी। वहां से मंजूरी हो गई है। ये मंजूरी पश्चिम रेलवे के पास पहुंची। अब मंडल में जोन से अनुमति का इंतजार है।

क्यू ट्रैक पर सितंबर माह में मंडल पहले ही मालगाड़ी चलाने की शुरुआत कर चुका है। तब से अब तक यात्री ट्रेन चलाने की अनुमति का इंतजार हो रहा है। पहले ये दावा किया था कि पश्चिम रेलवे ही ये अनुमति दे देगा। इसके बाद ये मामला रेलवे बोर्ड होते हुए रेल मंत्री तक पहुंचा। अब सोमवार को बोर्ड ने मंत्री के अनुमोदन के बाद पश्चिम रेलवे को अनुमति दे दी है।

इस सप्ताह चलाने की बात
मंडल के परिचालन विभाग के अनुसार उनकी ट्रेन चलाने को लेकर तैयारी पूरी है। बस अनुमति मिल जाए। इसके बाद दो दिन में अजमेर-रतलाम ट्रेन को इंदौर तक बढ़ाया जाएगा। रतलाम से ये ट्रेन रात को 9 बजे बाद निकलेगी व रात करीब 10:30 बजे बाद इंदौर पहुंचेगी। इसी प्रकार इंदौर से सुबह 4:30 बजे बाद चलकर सुबह करीब 6:00 बजे रतलाम आएगी। यहां से ये ट्रेन सुबह 6.30 बजे करीब अजमेर के लिए रवाना होती है। फिलहाल रात 8.55 बजे आकर पूरी रात यहीं रहती है।