ग्वालियर -इटावा के बीच मैमो ट्रेन चलाने का प्रस्ताव

Posted by: Friends on 21-01-2017 10:15

Type: New/Special Trains

ग्वालियर| इलाहाबाद जोन के महाप्रबंधक अरूण कुमार सक्सैना ने शनिवार को संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि इटावा ट्रैक का ट्रायल डीआरएम द्वारा किया जा चुका है। इस ट्रैक पर और भी ट्रेनें की रेलवे तैयारी कर रहा है।

एनसीआर ने ग्वालियर-इटावा के बीच मैमो ट्रेन चलाने तथा भिंड-इंदौर इंटरसिटी को इटावा तक बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है। रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिलते ही इस दिशा में काम शुरू कर दिया जाएगा।

साथ ही ग्वालियर - बलरामपुर सुशासन एक्सप्रेस, ओखा - गोरखपुर - ओखा एक्सप्रेस और सूरत - मुजफ्फरपुर - सूरत एक्सप्रेस को भी इसी रूट से चलाने का प्रस्ताव भेजा है

जीएम ने कहा कि मथुरा-झांसी के बीच लाइन डालने के काम हेतु डीपीआर तैयार होकर रेलवे बोर्ड पहुंचा दी गई है। इसमें काम के लिए भूमि अधिग्रहण व लाइन डालने के लिए लगभग 3500 करोड़ का व्यय बताया गया है और इतने ही बजट का प्रस्ताव बीना-गुना लाइन के लिए भी दिया है।