शुरू होगी गाजीपुर-प्रयाग के बीच नई डेमू सर्विस

Source: www.tahlkanews.com

Posted by: RKS on 02-07-2016 08:56, Type: New/Special Trains , Zone: North Eastern Railway)

गाजीपुर और वाराणसी के रहने वाले पैसेंजर्स के लिए खुशखबरी है।रविवार से रेलवे उन्हें नई ट्रेन की सौगात देने जा रहा है। रविवार को रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा गाजीपुर से प्रयाग तक नई डेमू सर्विस की शुरुआत हरी झंडी दिखा कर करेंगे। यह ट्रेन वाया वाराणसी होकर चलेगी रेगुलर डेमू सर्विस 75115/75116 गाजीपुर सिटी-प्रयाग-गाजीपुर सिटी का नियमित तौर पर 5 जुलाई यानि सोमवार से चलाई जाएगी। इससे वारणसी और गाजी पुर और वाराणसी और इलाहाबाद के बीच डेली अप-डाउन करने वाले पैसेंजर्स को बड़ी सुविधा मिलेगी।

यह रहेगा पहले दिन का शिड्यूल
इनाग्रेशन स्पेशल ट्रेन 07515 गाजीपुर सिटी-प्रयाग 4 जुलाई को गाजीपुर सिटी से 10:30 बजे रवाना होकर आंकुषपुर से 10:39 बजे, सहेड़ी हाल्ट से 10:44 बजे, नन्दगंज से 10:50 बजे, बासुचक हाल्ट से 10:56 बजे, तराॅव से 11:01 बजे, सैदपुर भीतरी से 11:09 बजे, औड़िहार जंक्शन से 11:17 बजे, सिधौनारामपुर हाल्ट से 11:23 बजे, राजवारी से 11:28 बजे, कादीपुर से 11:34 बजे, सारनाथ से 11:43 बजे, वाराणसी सिटी से 11:56 बजे, वाराणसी जंक्शन से 12:25 बजे, लोहता से 12:38 बजे, चैखण्डी से 12:48 बजे, सेवापुरी से 12:56 बजे, कपसेठी से 13:08 बजे, परसीपुर से 13:24 बजे, भदोही से 13:34 बजे, मोढ से 13:44 बजे, सुरियावां से 13:55 बजे, सराय कंसराय से 14:05 बजे, जंघई से 14:40 बजे, बरिया राम से 14:51 बजे, उग्रसेनपुर से 15:04 बजे, फूलपुर से 15:14 बजे, सराय चण्डी से 15:28 बजे, थरवई से 15:45 बजे, फाफामऊ से 16:13 बजे छूटकर प्रयाग 16:25 बजे पहुंचेगी।