4 जुलाई से प्रयाग -कानपुर के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस चलेगी

Source: www.jagran.com

Posted by: RKS on 02-07-2016 10:49, Type: New/Special Trains , Zone: North Central Railway)

जासं, इलाहाबाद : प्रयाग से ऊंचाहार होकर कानपुर जाने वाले यात्रियों को रेलवे बड़ी सौगात देने जा रहा है। इस रूट पर चार जुलाई से रेलवे इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाएगा। इसकी तैयारी चल रही है। इस ट्रेन का उद्घाटन कानपुर के सांसद डाक्टर मुरली मनोहर जोशी करेंगे। कानपुर-फतेहपुर एक्सप्रेस को मेमू ट्रेन में बदला जाएगा।

गंगापार, फाफामऊ, ऊंचाहार और लालगंज आदि के यात्रियों को कानपुर में जाने के लिए इलाहाबाद जंक्शन आना पड़ता है। उस रूट पर कानपुर के लिए सिर्फ दो ट्रेन हैं। एक कानपुर पैसेंजर और दूसरी ऊंचाहार एक्सप्रेस। ऐसे में लोगों ने प्रयाग से कानपुर के लिए वाया ऊंचाहार एक ट्रेन चलवाने की मांग की थी। लोगों की मांग को देखते हुए पिछले रेल बजट में रेलमंत्री ने इस रूट पर एक इंटरसिटी चलाने का ऐलान किया था। रेलमंत्री की उस घोषणा पर अमल करते हुए अब प्रयाग से कानपुर के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस चार जुलाई से चलेगी। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ बिजय कुमार ने बताया कि अभी ट्रेन का समय तय नहीं हुआ है। एक दो दिन में उसके समय की घोषणा कर दी जाएगी। चार जुलाई को डा.जोशी ही मेमू का भी उद्घाटन करेंगे। यह ट्रेन अभी पैसेंजर के समय पर ही चलाई जाएगी।