डाउन इंटरसिटी निरस्त, काशी का रूट डायवर्ट

Source: epaper.livehindustan.com

Posted by: RKS on 11-07-2016 03:48, Type: Other , Zone: Northern Railway)

16 जुलाई तक दोनों इंटरसिटी व वीएल पैसेंजर प्रतापगढ़ तक चलेगी

भदोही-सुरियावां रेलवे स्टेशनों के बीच मेगा ब्लॉक के चलते होगी परेशानी

भदोही/सुरियावां:
भदोही से सुरियावां तक हुए रेल दोहरीकरण कार्य को दुरुस्त करने के लिए रविवार को मेगा ब्लॉक लिया गया। इससे लखनऊ से वाराणसी जाने वाली 14204 डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त रही, जबकि मुम्बई से गोरखपुर जाने वाली 15017 डाउन काशी एक्सप्रेस को रूट डायवर्ट कर जंघई से वाया मड़ियाहूं, जफराबाद, वाराणसी से चलाया गया। इससे यात्रियों ने खासी परेशानी ङोलनी पड़ी। 30 जून से भदोही से सुरियावां तक डबल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया था लेकिन अभी कई जगह गिट्टी की कुटाई, पैचिंग, वेलिं्डग आदि कार्य शेष रह गए थे। इससे डबल लाइन से चलने के बावजूद भी जगह-जगह ट्रेनें कॉशन (सावधानता आदेश) के सहारे आठ किलोमीटर से 45 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलाईं जा रही थीं। ट्रेनों के धीमा चलने से अधिक समय लग रहा था। आखिरकार शेष काम को पूरा करने के लिए विभागीय उच्चधिकारियों के आदेश पर रविवार की सुबह भदोही से सुरियावां तक मेगा ब्लॉक लिया गया। इस दौरान दोपहर में जाने वाली डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया, जबकि काशी एक्सप्रेस को जंघई से रूट डायवर्ट कर जफराबाद के रास्ते वाराणसी, गोरखपुर तक चलाया गया। अचानक ट्रेनों के निरस्तीकरण और रूट डायवर्जन से यात्रियों को खासी परेशानी ङोलनी पड़ी। यात्रियों ने या तो दूसरी ट्रेनों का सहारा लिया, या फिर सड़क मार्ग से गए। भदोही के स्टेशन मास्टर आलोक कुमार ने बताया कि 10 जुलाई से 16 जुलाई तक 14219 अप व 14220 डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस, 14203 अप व 14204 डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस और 54255 अप 54256 डाउन लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर ट्रेनें प्रतापगढ़ तक ही चलेंगी।