पटना-आगरा रूट पर सबसे पहले दौड़ेगी तेजस ट्रेन

Source: www.prabhatkhabar.com

Posted by: RKS on 13-07-2016 10:55, Type: New/Special Trains , Zone: North Central Railway)

पटना: भारतीय रेल ने देश के विभिन्न रूटों पर तेजस व हमसफर ट्रेन की परिचालन की योजना बनायी है. इस योजना के तहत ही पटना-आगरा रूट पर सबसे पहले तेजस ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है. मंगलवार को रेल मंत्रालय ने तेजस व हमसफर ट्रेन की फीचर की जानकारी देते हुए कहा कि हमसफर में गोल्डेन कोच, एक्सक्यूटिव क्ला स व चेयर कार के साथ ही थर्ड एसी की सुविधा मुहैया कराया जायेगा.

वहीं, तेजस कोच में 22 अतिरिक्त फीडर होगा, जिसमें वाइ-फाइ, प्रत्येक यात्रियों के सामने स्क्रीन, एलइडी बोर्ड और हेडफोन लगाने की सुविधा होगी. इस ट्रेन में अत्याधुनिक शौचालय और पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जायेगा. रेल मंत्रालय ने बताया कि तेजस व हमसफर के सभी कोच में सीसीटीवी लगा रहेगा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी रहेंगे.