धोलपुर: तेज बारिश से रेलवे की पटरियां धंस जाने से यातायात हुआ प्रभावित

Source: newsflashrajasthan.com

Posted by: RKS on 17-07-2016 03:46, Type: Disruptions , Zone: North Central Railway)

धौलपुर जिले की उत्तर प्रदेश सीमा पर पड़ने वाले भाडई और जाजऊ रेलवे स्टेशन के बीच तेज बारिश की वजह से रेलवे की पटरियां धंस जाने से उत्तर-मध्य रेलवे का रेल यातायात प्रभावित रहा। दिल्ली से आगरा होकर झांसी की ओर जाने वाली गाड़ियों के साथ ग्वालियर से आगरा होकर दिल्ली जाने वाली गाड़ियां 3 से 4 घंटे देरी से चलती हुई दिखाई दीं।

मामला यूं है कि आगरा और धौलपुर के बीच हुई तेज बारिश की वजह से जाजऊ रेलवे स्टेशन के पास गेट नंबर 480 पर रेलवे लाइन धंस गई। रेलवे लाइन के धंस जाने की सूचना मिलते ही आगरा रेल मंडल से पहुंचे कर्मचारियों ने तकरीबन 4 घंटे की मशक्कत के बाद पटरियों को ठीक कर यातायात को बहाल कर दिया है। सुबह 4:00 बजे से 8:00 बजे तक रेल पटरी को दुरुस्त करने के दौरान सुबह धौलपुर होकर निकलने वाली सभी गाड़ियां 3 से 4 घंटे देरी से चल रही हैं।