नौतनवां - हावड़ा - नौतनवां पूजा जनसाधारण स्पेशल ट्रेन

Source: indiarailinfo.com

Posted by: दीप on 21-07-2016 06:52, Type: New/Special Trains , Zone: North Eastern Railway)

1गोरखपुर: दशहरा और दीपावली पर्व पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन अभी से गंभीर हो गया है। फिलहाल, प्रथम चरण में नौतनवां से हावड़ा के बीच जनसाधारण स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन गोरखपुर होते हुए छह फेरा में चलाई जाएगी। इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 13 कोच लगाए जाएंगे।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार 03068 जनसाधारण स्पेशल एक्सप्रेस नौतनवां से 10, 17, 28 और 31 अक्टूबर तथा 7 और 17 नवंबर को रात 11.45 बजे से रवाना होगी। यह ट्रेन रात 1.55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यहां से देवरिया, भटनी, सीवान, छपरा, हाजीपुर, बरौनी और दुर्गापुर होते हुए दूसरे दिन रात 8.15 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

वहीं, 03067 जनसाधारण स्पेशल एक्सप्रेस हावड़ा से 9, 16, 23 और 30 अक्टूबर तथा 6 और 13 नवंबर को रात 10.50 बजे से रवाना होकर दुर्गापुर, आसनसोल, बरौनी, हाजीपुर, छपरा, सीवान, भटनी और देवरिया होते हुए दूसरे दिन रात 7.55 बजे गोरखपुर और 10.30 बजे नौतनवां पहुंचेगी।