टिहरी में तीन लोगों की मौत, कोटद्वार में रेलवे ब्रिज का पिलर बहा

Source: m.bhaskar.com

Posted by: Friends on 23-07-2016 03:16, Type: Other

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में फिर भारी बारिश शुरू हो गई है। इसके कारण टिहरी इलाके में एक ही फैमिली के तीन लोगों की मौत हो गई। धारचुला में काली नदी खतरे के निशान तक पहुंच गई है। कई और नदियां उफान पर हैं। शुक्रवार रात हुई बारिश में कोटद्वार में एक नदी पर बने रेलवे ब्रिज का एक पिलर बह गया। इसके चलते नजीबाबाद के बीच रेल ट्रैफिक ठप हो गया है। इसके पहले पहाड़ से गिरते नाले में एक कार बहकर खाई में जा गिरी थी।

रेंजर की सूझबूझ से बची जान...
- कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के रेंजर बृजबिहारी शर्मा अपनी फैमिली के साथ देहरादून से लौट रहे थे।
- इसी दौरान शुक्रवार सुबह कोटद्वार के पास एक पहाड़ी नाले में बहाव तेज होने से उनकी कार फंस गई।
- कार में सवार फॉरेस्ट रेंजर की फैमिली ने सूझबूझ से काम लिया, पूरी फैमिली कार से सेफ निकाल गई।
- इसके बाद देखते ही देखते उनकी कार पानी में बहकर दूसरी तरफ गहरी खाई में जा गिरी।

चारधाम यात्रियों के फंसने की आशंका
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गंगोत्री और केदारनाथ जाने वाले रास्ते पर बारिश की वजह से लैंडस्लाइड हुई है।
- रास्ता बंद होने से हजारों यात्रियों के फंसे होने की आशंका है।
- उत्तराखंड सरकार की डिजास्टर मैनेजमेंट फोर्स बारिश में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने में जुटी है।