साढ़े तीन साल इंतजार के बाद कल से दौड़ेगी हनुमानगढ़-सादुलपुर ब्रॉडगेज ट्रैक पर ट्रेन

Source: www.bhaskar.com

Posted by: Friends on 23-05-2016 23:49, Type: New Facilities/Technology , Zone: North Western Railway)

सादुलपुरट्रैक पर 24 मई को ट्रेन संचालन का कार्यक्रम तय होने के साथ ही रविवार को जंक्शन रेलवे स्टेशन तैयारियां जोरों पर रहीं। रेलवे बाउंड्री में कार्यक्रम के लिए शामियाना लगाया जा रहा है। इसीके तहत बीकानेर मंडल डीआरएम राजीव सक्सेना सोमवार सुबह कोटा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस से हनुमानगढ़ जंक्शन आएंगंे। डीआरएम यहां कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेंगें। इसको लेकर रेलवे अधिकारी-कर्मचारी अलर्ट हो गए हैं। रेलवे स्टेशन पर सफाई के लिए विशेष अभियान शुरू कर दिया गया है।

गौरतलब है कि रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा 24 मई को सुबह साढ़े दस बजे जंक्शन स्टेशन पर सादुलपुर के लिए विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगें। इस मौके पर केंद्रीय पंचायतीराज राज्यमंत्री निहालचंद चूरू सांसद राहुल कस्वां सहित अन्य जनप्रतिनिधि रेलवे के अधिकारी मौजूद रहेंगें। श्रीगंगानगर से सादुलपुर के मध्य नियमित ट्रेन 25 मई से संचालित होगी। इसके लिए रेलवे ने टाइमटेबल जारी कर दिया है।

रेल राज्यमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी, डीआरएम आज आएंगे