मिट्टी धंसी, वाराणसी - मुगलसराय रेल ट्रैक बाधित

Source: epaper.jagran.com

Posted by: दीप on 23-08-2016 00:40, Type: Accidents , Zone: North Eastern Railway)

वाराणसी : कैंट रेलवे स्टेशन से मुगलसराय रूट पर चौकाघाट से आगे वरुणा में मिले नाले पर बनी रेलवे पुलिया (ब्रिज नंबर 23) की मिट्टी सोमवार को धंस गई। इससे डाउन लाइन ट्रैक खतरे में आ गया। दोपहर लगभग तीन बजे इस पर कर्मचारियों की नजर पड़ी और महकमे में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने स्थिति का आकलन के बाद इस ट्रैक से परिचालन स्थगित कर मरम्मत शुरू की गई। ऐसे में इस रूट से चलने वाली गाड़ियां बीच के स्टेशनों पर जहां की तहां रोक दी गईं। पांच पैसेंजर गाड़ियों का परिचालन स्थगित करने के साथ इतनी ही एक्सप्रेस ट्रेनों को रूट बदल कर चलाया गया। इससे प्रभावित होने वाले यात्रियों को निकटतम स्टेशन से नियमानुसार धन वापसी की भी सुविधा दी गई। चीफ एरिया मैनेजर रविप्रकाश चतुर्वेदी के अनुसार पुल की मिट्टी धंसने से एहतियातन एक ट्रैक बंद कर मरम्मत की जा रही है। कार्य पूरा होने तक डाउन लाइन से रेलगाड़ियों का परिचालन स्थगित रहेगा।1टल गया बड़ा हादसा : कैंट से मुगलसराय रूट पर उत्तर रेलवे के दो ट्रैक हैं। चौकाघाट पुल के आगे शहर की ओर से वरुणा में मिले नाले पर पुरानी पुलिया है। बाढ़ व बरसात के कारण दोनों ट्रैक के बीच का कच्चा हिस्सा धंस गया। घटना से पूर्व इसी पुलिया से मथुरा-पटना एक्सप्रेस गुजरी थी। वहीं कैंट स्टेशन से वाराणसी- रांची इंटरसिटी जाने को तैयार थी। कंट्रोल रूम ने घटना की जानकारी मिलते ही इसे रोक दिया। कुर्ला-पटना, श्रमजीवी, पटना-इंदौर सहित कई ट्रेनें भी प्रभावित हुईं। बाद में अपलाइन से संचालन शुरू किया गया। मालूम हो कि पिछले साल मध्यप्रदेश में हरदा नदी पर पुल धंसने से एक महीने आवागमन ठप रहा।