पांच रेल परियोजनाओं को कैबिनेट की मंजूरी

Source: epaper.livehindustan.com

Posted by: Friends on 25-05-2016 23:48, Type: New Facilities/Technology

पांच रेल परियोजनाओं को कैबिनेट की मंजूरी
नई दिल्ली विशेष संवाददाताकैबिनेट ने पांच रेल परियोजनाओं को हरी झंडी दिखा दी है। उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश व ओडिशा की इन रेल परियोजनाओं पर 11 हजार करोड़ से अधिक पैसा खर्च होगा। रेलवे मौजूदा रेल ट्रैक पर कंजेशन समाप्त करने के लिए दोहरीकरण व तीसरी लाइन बिछा रही है, जिससे ट्रेनों का परिचालन सुचारू रूप से हो सके।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की आर्थिक मामलों की समिति ने रेलवे की पांच परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इन पर 11 हजार करोड़ खर्च होंगे और 1300 किलोमीटर का दोहरीकरण व तीसरी लाइन बिछाने का काम किया जाएगा। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में बताया कि यूपी में रोजा-सीतापुर छावनी 180 किलोमीटर (1295 करोड़) लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा। इसे अगले पांच साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे बढ़वाल जंक्शन व रोजा जंक्शन के बीच सामाजिक व आर्थिक विकास होगा। वहीं, गोरखपुर से दिल्ली वाया सीतापुर कैंट व मुरादाबाद कनेक्टिविटी के लिए दो लाइन ट्रैक उपलब्ध होगा। प्रभु ने बताया कि गुजरात में सुरेद्रनगर-राजकोट 116 किलेामीटर (1002 करोड़) का दोहरीकरण, महाराष्ट्र में पुणो-मिराज-लोडा 467 किमी (3627 करोड़), मध्य प्रदेश में बीना-केनी 278 किमी (2478 करोड़) व ओडिशा व आंध्र प्रदेश में दो रेल लाइन का दोहरीकरण-तिहरीकरण परियोजना को मंजूरी दी गई।