29 से फिर दौड़ेगी धनबाद-दिल्ली स्पेशल

Source: m.livehindustan.com

Posted by: ID on 24-10-2016 21:44, Type: New/Special Trains , Zone: East Central Railway)

29 अक्तूबर से एक बार फिर धनबाद से आनंद विहार (दिल्ली) के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी। डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी व धनबाद डिवीजन के अधिकारियों के लगातार प्रयास के बाद रेलवे बोर्ड ने दीपावली, छठ और शादी-विवाह के लग्न के मौके पर धनबाद को दोबारा दिल्ली की ट्रेन का उपहार दिया है। मंगलवार से स्पेशल ट्रेन की बुकिंग शुरू हो सकती है।

धनबाद से 28 मई को पहली बार दिल्ली स्पेशल ट्रेन चली थी। बुकिंग में सुस्ती के कारण 11 अगस्त को इस ट्रेन को बंद कर दिया गया था। कई बार पत्राचार के बाद एक बार फिर धनबाद की झोली में स्पेशल ट्रेन की सौगात आई है। धनबादवासियों के लिए यह दिवाली के उपहार जैसा है। ट्रेन में एक सेकेंड एसी कोच, तीन थ्री एसी कोच, आठ स्लीपर और छह साधारण श्रेणी तथा दो एसएलआर बोगी होगी।

दोनों तरफ से 13-13 ट्रिप चलेगी स्पेशल : 02395 धनबाद-आनंद विहार समर सुपरफास्ट स्पेशल 29 अक्तूबर, 1, 5, 8, 12, 15, 19, 22, 26 व 29 नवंबर तथा 3, 6 और 10 दिसंबर को धनबाद से शाम छह बजे खुलकर अगले दिन तीन बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में 02396 आनंद विहार-धनबाद स्पेशल ट्रेन 30 अक्तूबर, 2, 6, 9, 13, 16, 20, 23, 27 व 30 नवंबर तथा 4, 7 और 11 दिसतंबर को आनंद विहार से शाम 7.20 बजे खुलकर अगले दिन शाम 4.46 बजे धनबाद पहुंचेगी। अप एवं डाउन में स्पेशल ट्रेन धनबाद एवं आनंद विहार के बीच गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, गया, डेहरी-ऑन-सोन, सासाराम, मुगलसराय, इलाहाबाद एवं कानपुर स्टेशनों पर रुकेगी।