लखनऊ से गुजरने वाली 5 ट्रेन कैंसिल, देरी से चल रहीं 20 ट्रेन्‍स

Source: www.bhaskar.com

Posted by: Friends on 12-12-2016 03:55, Type: Cancellation , Zone: North Eastern Railway)

लखनऊ कोहरे के कारण रेल यात्रियों की समस्या बढ़ती जा रहा है। लखनऊ से गुजरने वाली करीब 20 ट्रेनें देरी से चल रही हैं वहीं, कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। रेलवे ने यात्रियों की दिक्‍कतों को देखते हुए हेल्‍प लाइन नंबर जारी किया है।

12 दिसम्‍बर को ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
- सुहेलदेव एक्‍सप्रेस कैंसिल।
- गोमती एक्‍सप्रेस कैंसिल।
- अमृतसर हावड़ा एक्‍सप्रेस कैंसिल।
- बिहार सम्पर्क क्रांती।
- वहीं, 13 दिसम्‍बर को शहीद एक्‍सप्रेस निरस्‍त रहेगी।
- साथ ही रेलवे शताब्दी को लखनऊ से 11 बजे चलाने पर विचार कर रही है।
ट्रेन्‍स को क्‍यों किया गया कैंसिल
- रेलवे ने ज्यादा देरी से चल रही गाड़ियों को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। ताकि आने वाले समय में उन्हें ठीक से चलाया जा सके।
- हालांकि रेलवे के जानकारों के मुताबिक लगातार ज्यादा देरी से चल रही ट्रेनों से निपटने के लिए उन्हें कैंसिल किया जाता है। इससे उस दौरान चलने वाली अन्‍य ट्रेनें सही तरीके से चल सकें।
ये है कहना रेलवे प्रवक्ता विक्रम सिंह का
- रेलवे के वरिष्ठ प्रवक्ता विक्रम सिंह ने बताया कि लोगों को हो रही परेशानी को दूर करने के लिए हम सभी तेजी से काम कर रहे हैं। - आप्शन के तौर पर साधारण टिकट के यात्री उस रूट की अन्य ट्रेनों में यात्रा कर सकते हैं, लेकिन रिजर्वेशन के यात्रियों को उन्हीं की ट्रेन का इंतजार करना पड़ेगा।
- यात्री हमारी हेल्प लाइन नम्बर 0522-2234610, 0522-2234620 पर कॉल करके ट्रेन्‍स की जानकारी ले सकते हैं।