हमसफर को 16 दिसंबर को 3.20 बजे रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु हरी झण्डी दिखाएँगे

Source: www.rashtriyasahara.com

Posted by: Vinod on 14-12-2016 04:06, Type: New/Special Trains , Zone: North Eastern Railway)

गोरखपुर बहुप्रतीक्षित देश की पहली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। अब यह कार्यक्रम 18 की बजाय 16 दिसंबर को ही होगा। 16 दिसंबर को अपराह्न 3.20 बजे रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु रेल भवन नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए दूरवर्ती झंडी दिखाकर हमसफर एक्सप्रेस को विशेष गाड़ी के रूप में रवाना करेंगे। ठीक उसी समय गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक कर्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सदर सांसद महंत योगी आदित्यनाथ व पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव मिश्र ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

इस ट्रेन की बर्थ अन्य ट्रेनों की तुलना में ज्यादा आरामदेह होगी। इन बर्थो में बेहतर पैड लगाए गए हैं। ऊपर की बर्थ के लिए ज्यादा आरामदायक हेडरेस्ट हैं। प्रत्येक बर्थ के साथ मोबाइल व लैपटॉप चार्जिग प्वाइंट होगा साथ ही इनमें जीपीएस आधारित यात्री सूचना तंत्र भी लगाया जाएगा। इस ट्रेन के सभी डिब्बे लिकमेन हॉफमेन बुश (एलएचबी) तकनीक वाले होंगे। इनमें स्टेशन के नाम सहित अन्य जानकारियों के लिए डिस्प्ले बोर्ड भी लगा होगा। ट्रेन में दृष्टिहीन यात्रियों के लिए ब्रेल लिपि में बर्थ नंबर व अन्य जानकारियों दर्ज होंगी, ट्रेन में बायो ट्वायलेट लगे होंगे। ट्रेन के ट्वायलेट में फ्लश इंटीरियर, बदबू नियंतण्रतंत्र, आग व धुंए की सूचना देने वाला सिस्टम भी लगा होगा। इस ट्रेन की बाहरी डिजाइन भी अन्य ट्रेनों से अलग होगी। इसमें सी ब्ल्यू कलर का उपयोग होगा तथा महाराजा एक्सप्रेस की तर्ज पर विनिल शीट लगी होगी। ट्रेन के कोच में सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे, सभी कोच स्टेनलेस सटील से बने होंगे और 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से भी दौड़ाए जा सकेंगे। सूत्रों के अनुसार इस ट्रेन में खाना लेने या न लेने का विकल्प यात्री के पास होगा। हर कोच में होंगी आटोमेटिक वेंडिंग मशीन, यात्री खुद ही ले सकेंगे सूप, कॉफी व चाय

इन सुविधाओं से लैस होगी हमसफर
हमसफर के साथ प्लेटफार्म नंबर 9 पर दो स्वचालित सीढ़ियों का भी किया जाएगा लोकार्पण
रेल भवन नई दिल्ली से रेल मंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिखाएंगे हरी झंडी, गोरखपुर में मौजूद रहेंगे सदर सांसद यागी आदित्यनाथ