बानमोर स्टेशन के वेटिंग हॉल पर गिरा पेड़, दो यात्री गंभीर घायल

Source: naidunia.jagran.com

Posted by: Vinod on 27-01-2017 23:10, Type: Accidents , Zone: North Central Railway)

ग्वालियर| तेज आंधी से गुरुवार रात करीब 8 बजे बानमोर रेलवे स्टेशन के वेटिंग हॉल के बाहर लगा पेड़ गिर पड़ा। वेटिंग हॉल पर टीनशेड लगा हुआ है। वेटिंग हॉल के अंदर दो यात्री मौजूद थे। जैसे ही पेड़ गिरा तो चीखने की आवाज आई। अंदर मौजूद दोनों यात्री दब गए थे। तत्काल रेलवे स्टाफ पहुंचा। रेलवे स्टाफ ने दमकल अमले को सूचना दी। इन यात्रियों को निकाला गया। इसके बाद अस्पताल भिजवाया गया। दोनों खुद को यात्री बता रहे हैं, लेकिन रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह लोग रोज ही यहां आकर बैठ जाते थे, इनके पास कोई टिकट भी नहीं था। यह लोग दिनभर स्टेशन पर ही घूमते रहते हैं।

ओएचई टूटने से दो घण्टे बाधित रहा रेल यातायातः

गुरुवार रात को सिकरौदा के पास ओएचई लाइन भी टूट गई। ओएचई लाइन टूटने से अप डाउन ट्रेक बाधित हो गया। तेज आंधी के चलते ओएचई टूट गई। रात करीब 9 बजे ओएचई टूटते ही ट्रेनों का संचालन थम गया। अप और डाउन ट्रेक पर ट्रेनों के पहिये थम गए। इसके बाद वहां तकनीकि अमला भेजा गया। तकनीकि अमले ने ओएचई जोड़ी। इसमें करीब दो घण्टे का समय लग गया। दो घण्टे बाद ओएचई ठीक हो सकी, तब जाकर ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ।