नवरात्रि पर धार्मिक स्थलों के स्टेशनों पर रुकेंगी ट्रेनें

Source: naidunia.jagran.com

Posted by: Friends on 20-03-2018 06:03, Type: New/Special Trains , Zone: North Central Railway)

रायपुर। नवरात्र पर मैहर मेला देखने जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए इस बार भी रेलवे प्रशासन ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसका लाभ मंडल के भी मेलार्थियों को मिलेगा। पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा मैहर रेलवे स्टेशन पर दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी ठहराव दिया जाएगा। वहीं रीवा-जबलपुर के मध्य एक स्पेशल ट्रेन भी चलेगी। 18 से 31 मार्च तक मैहर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का अस्थायी ठहराव होगा।

ज्ञात हो कि रायपुर समेत अन्य क्षेत्रों से लोग नवरात्र मेला देखने और दर्शन के लिए जाते हैं। अस्थायी ठहराव डोगरगढ़ में ट्रेन नंबर 18205 दुर्ग-नौतनवा साप्ताहिक एक्सप्रेस सुबह 5.38 बजे पहुंचेगी, जहां 2 मिनट का ठहराव होगा। इसके अलावा ट्रेन नंबर 01716 व 01715 रीवा-जबलपुर-रीवा मेला स्पेशल ट्रेन भी 18 से 31 मार्च तक चलाई जाएगी। इसमें 2 एसएलआर, 9 सामान्य, 4 स्लीपर सहित कुल 14 कोच होंगे।

नवरात्रि पर डोंगरगढ़ में स्र्केंगी एक्सप्रेस ट्रेनें

नवरात्रि पर डोंगरगढ़ में बम्लेश्वरी देवी के दर्शन व के लिए यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी ठहराव दिया जाएगा। मां बम्लेश्वरी के धाम डोंगरगढ़ में 18 से 25 मार्च तक हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस, हटिया-कुर्ला हटिया एक्सप्रेस, पुरी-जोधपुर-जोधपुर एक्सप्रेस, जोधपुर-पुरी जोधपुर एक्सप्रेस, हावड़ा-पोरबंदर ट्रेनों का अस्थाई ठहराव होगा। इसके अलावा ट्रेन नंबर गेवरा-नागपुर शिवनाथ एक्सप्रेस 17 मार्च से 25 मार्च, ट्रेन नंबर बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 18 मार्च से 26 मार्च तक रुकेगी। विस्तारित की गई ट्रेनों में ट्रेन नंबर भवानीपटना-रायपुर पैसेंजर, रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर, दुर्ग-गोंदिया मेमू, गोंदिया-दुर्ग मेमू, तिरोड़ी-तुमसर पैसेंजर, तुमसर-तिरोड़ी पैसेंजर को डोंगरगढ़ तक विस्तारित किया जाएगा। भवानीपटना एवं रायपुर और रायपुर एवं गेवरारोड के मध्य इन ट्रेनों की समय सारिणी यथावत रहेगी।