कटनी के पास पैसेंजर ट्रेन की 5 बोगियां पटरी से उतरीं; 200 यात्री घायल, 18 ट्रेनों पर असर

Source: www.bhaskar.com

Posted by: Vinod on 15-04-2018 07:02, Type: Accidents , Zone: West Central Railway)

भोपाल(मध्यप्रदेश)| कटनी से चोपन जाने वाली 51675 डाउन पैसेंजर ट्रेन की पांच बोगियां शनिवार रात करीब 10 बजे पटरी से उतर गईं। इनमें से दो बोगियां पलट गई। जानकारी के मुताबिक, हादसे में 200 यात्री घायल हुए हैं। जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। हादसा कटनी से 35 किमी दूर सालन और पिपरियाकलां के बीच हुआ। मौके पर रेलवे की राहत और बचाव दल को भेजा जा चुका है। रोशनी की कमी के चलते राहत काम में मुश्किलें आ रही हैं। हताहतों की संख्या बढ़ भी सकती है।

घटना से कटनी-सिंगरौली रेल मार्ग ठप
- डीआरएम जबलपुर एमके सिंह के मुताबिक, ट्रेन रात 9:15 बजे कटनी से चली थी। इसमें कुल आठ बोगियां थीं। रात करीब 10 बजे ट्रेन के पीछे की चार बोगियां और गार्ड का केबिन बेपटरी हो गया। कटनी से मेडिकल रिलीफ ट्रेन रात 11:15 बजे घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।
- बोगियों के बेपटरी होते ही तेज आवाज हुई और यात्री एक-दूसरे पर गिरने लगे, जिसके चलते चीख-पुकार मच गई। घटना से कटनी-सिंगरौली रेल मार्ग ठप हो गया। करीब 18 ट्रेनों का अावागमन प्रभावित हुआ है। अभी हादसे के पीछे की वजह का पता नहीं चल सका है।