रेलवे ने तेजस के नए कोच उत्तर रेलवे की जगह दक्षिण रेलवे को अलॉट किये

Source: www.everythinginhindi.com

Posted by: Guest on 06-12-2018 04:24, Type: New/Special Trains , Zone: Southern Railway)

रेलवे ने तेजस के नए कोच उत्तर रेलवे की जगह दक्षिण रेलवे को अलॉट किये
लखनऊ: सेमी हाईस्पीड एसी ट्रेन तेजस एक्सप्रेस के नए कोच को रेलवे ने जारी कर दिया है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस तेजस के दूसरे वर्जन को इंडियन रेलवे के द्वारा संचालित इंट्रीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) ने शुरुआत में उत्तर रेलवे के लिए बनाया था, लेकिन बाद में इन्हें दक्षिण रेलवे को अलॉट कर दिया।

पहले यह ट्रेन दिल्ली – लखनऊ या दिल्ली – चंड़ीगढ़ के बीच चलाने की योजना थी लेकिन अब नई तेजस ट्रेन चेन्नई और मदुरै के बीच चलेगी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि ट्रेन को लॉन्च करने और उसके चलाने की तारीख के बारे में दक्षिण रेलवे घोषणा करेगा।

ऐसा माना जा रहा है कि ICF निर्मित टी-18 ट्रेन को दिल्ली-वाराणसी चलाया जायेगा इसीलिए तेजस ने नए रेक को दक्षिण रेलवे को अलॉट कर दिए गये हैं|

पहली तेजस ट्रेन पिछले साल लान्च की गई थी, जो गोवा से मुंबई के बीच चल रही है।