चलेगी आगरा-लखनऊ शताब्दी

Source: epaper.jagran.com

Posted by: दीप on 06-06-2016 00:06, Type: New Facilities/Technology , Zone: North Central Railway)

चलेगी आगरा-लखनऊ शताब्दी
गरण संवाददाता, आगरा: आगरा से हर दिन लखनऊ जाने वाले यात्रियों को अब टूंडला से ट्रेन पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जल्द ही आगरा से लखनऊ के बीच शताब्दी एक्सप्रेस चलने जा रही है। स्टॉपेज फीरोजाबाद व कानपुर में होगा। शनिवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल ने कैंट स्टेशन का निरीक्षण किया। इसके बाद प्लेटफॉर्म के सभागार में बैठक की। केंद्रीय मंत्री डॉ. रामशंकर कठेरिया ने दिल्ली-बेंगलुरू राजधानी एक्सप्रेस के कैंट स्टेशन पर ठहराव की मांग की। साथ ही कोटा-पटना एक्सप्रेस में एसी कोच लगाने, एटा पैसेंजर को सुबह पांच बजे के बदले एटा से सुबह सात बजे चलाने, ट्रेनों में कोटा बढ़ाने, बटेश्वर रेल लाइन पर एक और ट्रेन चलाने, शाहगंज रेल ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू करने, आगरा-दिल्ली इंटरसिटी में एसी चेयरकार बढ़ाने की मांग की। पत्रकारों से बातचीत में चेयरमैन एके मित्तल ने बताया कि लखनऊ शताब्दी के संचालन और बेंगलुरू राजधानी के ठहराव की रिपोर्ट डीआरएम प्रभाष कुमार से मांगी है। भाजपा विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने आगरा-लखनऊ के बीच शताब्दी के संचालन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन ईदगाह स्टेशन से सुबह साढ़े पांच बजे चलाई जाए। उन्होंने गतिमान एक्सप्रेस के समय में बदलाव की मांग की। इस दौरान डीआरएम प्रभाष कुमार, एडीआरएम एसपी सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे सहित अन्य मौजूद रहे।