सुरेश प्रभु ने विश्‍व पर्यावरण दिवस पर टाइगर एक्‍सप्रेस गाड़ी का शुभारंभ किया

Source: pib.nic.in

Posted by: ID on 07-06-2016 01:46, Type: Tourism

सुरेश प्रभु ने विश्‍व पर्यावरण दिवस पर टाइगर एक्‍सप्रेस गाड़ी का शुभारंभ किया
केंद्रीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने आम बजट 2016-17 में की गई घोषणा के अनुरूप आज दिल्‍ली सफदरजंग स्‍टेशन से बाघ खोज परिपथ रेल गाड़ी (टाइगर ट्रेल सर्किट ट्रेन) के उद्घाटन को हरी झंडी दिखाई। श्री सुरेश प्रभु, जो मुंबई की यात्रा पर थे, ने मुंबई एवं दिल्‍ली के बीच वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये इस रेल गाड़ी को हरी झंडी दिखाई।

रिमोट के जरिये हरी झंडी दिखाए जाने वाले इस कार्यक्रम के दोनों छोरों पर इस अवसर पर कई गणमान्‍य व्‍यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर दिल्‍ली सफदरजंग रेलवे स्‍टेशन पर केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्‍वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, सांसद (लोकसभा) श्रीमती मीनाक्षी लेखी, सांसद (राज्‍य सभा) श्री जर्नादन द्विवेदी एवं एनडीएमसी के उपाध्‍यक्ष श्री करण सिंह तंवर जैसे गणमान्‍य अतिथि उपस्थित थे। सफदरजंग स्‍टेशन पर उपस्थित अधिकारियों में रेलवे बोर्ड के मेम्‍बर ट्रैफिक श्री मोहम्‍मद जमशेद, मेम्‍बर स्‍टॉफ श्री प्रदीप कुमार, मेम्‍बर मैकेनिकल श्री हेमंत कुमार, मेम्‍बर इलैक्ट्रिकल श्री ए.के.कपूर , रेलवे वित्‍त आयुक्‍त श्री एस.मुखर्जी, उत्‍तर रेलवे महाप्रबंधक श्री ए.के.पुठिया एवं दिल्‍ली के डिविजनल रेलवे प्रबंधक श्री अरुण अरोड़ा एवं रेलवे बोर्ड तथा उत्‍तर रेलवे के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

विश्‍व पर्यावरण दिवस पर टाइगर एक्‍सप्रेस की शुरूआत हमारे जीवन में पर्यावरण के महत्‍व को रेखांकित करती है। रेल मंत्री ने इस रेल गाड़ी की संकल्‍पना में व्‍यक्तिगत दिलचस्‍पी ली। इस पर्यटक रेल गाड़ी का संचालन भारतीय रेल की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारतीय रेल कैटरिंग एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) द्वारा किया जाएगा।

पांच दिनों/ छह रातों की यात्रा के कार्यक्रम के साथ यह रेल गाड़ी दिल्‍ली सफदरजंग रेलवे स्‍टेशन से चलेगी तथा कटनी, जबलपुर, बांधवगढ़, कान्‍हा होते हुए यात्रा करेगी। यह सेमी-लग्‍जरी रेल गाड़ी अतिथियों को मध्‍य प्रदेश में विश्‍व प्रसिद्ध बांधवगढ़ एवं कान्‍हा राष्‍ट्रीय उद्यान का भ्रमण कराएगी। इसके अतिरिक्‍त, इस यात्रा में पर्यटकों को जबलपुर के निकट भेड़ाघाट में धौधर जलप्रपात का भी भ्रमण कराया जाएगा।

इस अवसर पर रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु ने कहा कि भारतीय रेल पर्यावरण से जुड़े मुद्दों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। श्री सुरेश प्रभु ने बताया कि रेल मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद उन्‍होंने रेल मंत्रालय में एक अलग, समर्पित पर्यावरण निदेशालय बनाने की पहल की। उन्‍होंने कहा कि रेल मंत्रालय अधिक पर्यावरण हितैषी बनने के दृष्टिकोण से कई कदम उठा रहा है। टाइगर एक्‍सप्रेस को उद्धृत करते हुए श्री सुरेश प्रभु ने कहा कि बाघ फूड चेन के शीर्षबिन्‍दु पर है, जिसके बेशुमार पारिस्थितकी प्रभाव हैं और इसलिए यह बिल्‍कुल उपयुक्‍त है कि इस विषय पर केंद्रित एक रेल गाड़ी प्रारंभ की जाए। श्री सुरेश प्रभु ने घोषणा की कि भारतीय रेल अपनी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आईआरसीटीसी के माध्‍यम से एलीफैंट सर्किट, डेजर्ट सर्किट आदि जैसे अधिक पर्यटन सर्किट रेल गाडि़यां प्रारंभ करेगा।

टाइगर एक्‍सप्रेस की मुख्‍य विशेषताएं:

‘टाइगर एक्‍सप्रेस’ को प्रारंभ किया जाना रेल बजट 2016-17 में इस बारे में की गई घोषणा के अनुरूप है। इस रेल गाड़ी का उद्देश्‍य हमारे राष्‍ट्रीय पशु बाघ के बारे में जागरुकता फैलाना है।

‘टाइगर एक्‍सप्रेस’ भारतीय रेल द्वरा प्रारंभ की गई अब तक की सबसे अभिनव पर्यटन योजनाओं में से एक है।

भारतीय बाघ ने हमेशा ही भारतीय और विदेशी पर्यटकों को आ‍कर्षित किया है। यह सेमी-लग्‍जरी रेल गाड़ी अतिथियों को मध्‍य प्रदेश में विश्‍व प्रसिद्ध बांधवगढ़ एवं कान्‍हा राष्‍ट्रीय उद्यान का भ्रमण कराएगी।

कान्‍हा राष्‍ट्रीय उद्यान बाघों, बारहसिंगा, बारासिंघा की उ‍पस्थिति के लिए विख्‍यात है। इसे प्रसिद्ध लेखक रुडयार्ड किप्‍लिंग के विख्‍यात उपन्‍यास ‘द जंगल बुक’ के लिए प्रेरणा के एक स्रोत के रूप में भी जाना जाता है।

बांधवगढ़ राष्‍ट्रीय उद्यान अपनी जैव विविधता के लिए जाना जाता है। बांधवगढ़़ में बाघों की आबादी का घनत्‍व भारत में लगभग सबसे अधिक है। इस उद्यान में तेंदुओं की एक बड़ी प्रजनक आबादी तथा विभिन्‍न प्रजातियों के हिरण पाये जाते हैं।

टाइ्गर एक्‍सप्रेस की पांच दिन/छह रात की यात्रा के कार्यक्रम में तीन बाघ सफारी शामिल है और यह पर्यटकों को बाघों को उनके प्राकृतिक वातावरण में देखने और वन्‍य जीवन का निरीक्षण करने का पर्याप्‍त अवसर प्रदान करता है।

किराया संरचना

यात्रा कार्यक्रम की किराया संरचना 38,500 रुपये से प्रारंभ होती है। फर्स्‍ट क्‍लास एसी में यात्रा करने पर एक व्‍यक्ति के लिए किराया 49,500 रुपये, दो व्‍यक्तियों के लिए 45,500 रुपये, तीन व्‍यक्तियों के लिए 44,900 रुपये तथा बच्‍चे (5 से 11) के साथ यात्रा के लिए 39,500 रुपये निर्धारित की गई है।

एसी 2टीयर में यात्रा करने पर एक व्‍यक्ति के लिए किराया 43,500 रुपये, दो व्‍यक्तियों के लिए 39,000 रुपये, तीन व्‍यक्तियों के लिए 38,500 रुपये तथा बच्‍चे (5 से 11) के साथ यात्रा के लिए 33,500 रुपये निर्धारित की गई है।

ITINERARY:

Day 1 (Sunday): Delhi Safdarjung at 15:00 hrs
Departure from Delhi's Safdarjung Railway Station at 1500 hrs. Dinner & Overnight on board.

Day 2 (Monday): Katni (05:40 hrs)
IRCTC Buddhist Train BookingArrive Katni Railway Station @ 0540 hrs. Breakfast on board, proceed for Bandhavgarh for hotel check in & lunch. Later proceed for evening safari (Khitauli Zone). Dinner & overnight at Bandhavgarh Hotel.

Day 3 (Tuesday): Bandhavgarh - Kanha (11:00 hrs)
Proceed for Kanha. Check in & lunch at Hotel. Later proceed for evening safari (Mukki Zone). Dinner & overnight at Hotel.

Day 4 (Wednesday): Kanha
IRCTC Buddhist Train BookingMorning safari (Mukki Zone) in Kanha late morning Breakfast. Lunch at Hotel. Evening time for leisure. Dinner & overnight at Hotel.

Day 5 - (Thursday): Kanha - Jabalpur (22:05 hrs)
After Breakfast proceed for Jabalpur (135 Kms Approx). Lunch at Hotel in Jabalpur. Proceed for Dhuadhar Waterfall in Bedhaghat. High Tea in the evening before proceeding to Train Station. Dinner & overnight on board.

Day 6 (Friday): Arrive Delhi Safdarjung (15:50 hrs)