दानापुर के आरओबी का कल रेलमंत्री सुरेश प्रभु करेंगे उद‌्घाटन

Source: epaper.bhaskar.com

Posted by: RKS on 09-06-2016 00:13, Type: New Facilities/Technology , Zone: East Central Railway)

पटना | रेलमंत्रीसुरेश प्रभु 10 जून को बिहार को कई तोहफे देंगे। मोतिहारी से एक नई ट्रेन 14009/14010 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मोतिहारी से ही रिमोट दबाकर दानापुर में नवनिर्मित आरओबी समेत कई यात्री सुविधाओं का भी लोकार्पण भी करेंगे। यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने दी। इस मौके पर आयोजित समारोह में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह उपस्थित रहेंगे।
इनयोजनाओं का शुभारंभ
{दानापुरस्टेशन के पूर्वी छोर पर बने आरओबी का लोकार्पण।
{14009/14010 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस को हरी झंडी।
{मोतिहारी स्टेशन के पास निर्मित आरओबी का लोकार्पण।
{बेगूसराय स्टेशन के पूर्वी छोर पर बने आरओबी का लोकार्पण।
{मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड के कांटी मोतीपुर स्टेशनों के बीच पिपराहां स्टेशन का लोकार्पण।
{बनमनखी-पूर्णिया आमान परिवर्तित रेलखंड पर पूर्णिया कोर्ट से बनमनखी के लिए एक स्पेशल सवारी गाड़ी को हरी झंडी। इसके बाद 11 जून से बनमनखी-पूर्णिया रेलखंड पर तीन जोड़ी नई सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू हो जाएगा।