आज रात तिलकब्रिज से सादुलपुर पहुंचेगी पैसेंजर

Source: www.jagran.com

Posted by: दीप on 22-05-2016 00:17, Type: New Facilities/Technology , Zone: North Western Railway)

लोहारू: क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से प्रतीक्षित मांग आज पूरी हो जाएगी। प्रतिदिन दिल्ली से सादुलपुर तक पैसेंजर ट्रेन चलाने की दैनिक यात्रियों की मांग को रेलवे प्रशासन ने मान लिया है। इसके तहत रेलवे प्रशासन ने नियमित पैसेंजर रेलगाड़ी पर मुहर लगा दी है। यह रेलगाड़ी 22 मई से प्रतिदिन तिलकब्रिज दिल्ली से सादुलपुर के बीच चलेगी। नियमित रेलगाड़ी शुरू होने पर इलाके के रेल यात्रियों ने सांसद चौ. धर्मवीर ¨सह और रेल संघर्ष समिति सतनाली सहित रेलवे के उच्चाधिकारियों का आभार प्रकट किया है। रविवार को रात 11:15 बजे सांसद चौ. धर्मवीर ¨सह लोहारू जंक्शन पर रेलगाड़ी का स्वागत करेंगे तथा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

स्टेशन अधीक्षक एसएस गुप्ता से मिली जानकारी के अनुसार पैसेंजर ट्रेन न. 54011 पैसेंजर रेलगाड़ी सांय 5:45 बजे तिलकब्रिज दिल्ली से रवाना होकर 8:45 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी तथा रेवाड़ी से 9:10 रवाना होकर 11:15 बजे लोहारू जंक्शन व रात्रि 12:15 बजे सादुलपुर पहुंचेगी। वापसी में यह रेलगाड़ी संख्या 54012 के रूप में अल सुबह 2:40 बजे सादुलपुर से रवाना होकर सुबह 3:33 बजे लोहारू और सुबह 5:45 रेवाड़ी पहुंचेगी। बाद यह रेलगाड़ी सुबह 6:05 बजे रेवाड़ी से रवाना होकर 9.10 बजे तिलकब्रिज दिल्ली पहुंचेगी। इस रेलगाड़ी से दैनिक यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा। 22 मई से शुरू होने वाली इस रेलगाड़ी का रविवार का रात 11.15 बजे भिवानी महेन्द्रगढ़ सांसद चौ धर्मबीर ¨सह लोहारू जंक्शन पर स्वागत करेंगे तथा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस नियमित रेलगाड़ी के संचालन पर भाजपा नेता विजय शेखावत, कमलेश भोड़ूका, नंदलाल मतानी, रामकिशन शर्मा कुड़ल, गौरी शंकर बंसल, राजकुमार सहित कई भाजपा नेताओं ने सांसद सहित संगठन के पदाधिकारियों और रेलमंत्री का धन्यवाद किया है। भाजपा नेताओं ने कहा कि लोहारू जंक्शन पर रेलगाड़ी का भव्य स्वागत किया जाएगा।