सहरसा-पूर्णिया के बीच ट्रेन सेवा शुरू प्रभु ने दिए छह तोहफे

Source: epaper.livehindustan.com

Posted by: दीप on 11-06-2016 00:41, Type: New/Special Trains , Zone: East Central Railway)

सहरसा-पूर्णिया के बीच ट्रेन सेवा शुरू प्रभु ने दिए छह तोहफे
बनमनखी-पूर्णिया रेल रूट पर विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू
दानापुर स्टेशन पर समपार संख्या 35 बी के स्थान पर बने सड़क ऊपरिगामी पुल का लोकार्पण
हजार करोड़ रुपए दिए गए हैं मढ़ौरा और मधेपुरा में दो फैक्ट्रियों के लिए
पूर्णिया प्रमुख संवाददाता करीब आठ साल के लंबे इंतजार के बाद पूर्णिया-सहरसा के बीच रेल सेवा फिर से बहाल हो गई। शुक्रवार को मोतिहारी से रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने रिमोट से पूर्णिया-बनमनखी आमान परिवर्तित रेलखंड का उद्घाटन किया। इसके साथ ही इस रेलखंड पर ट्रेनों का विधिवत परिचालन शुरू हो गया। इसके पूर्व पूर्णिया के सांसद संतोष कुमार कुशवाहा, सदर विधायक विजय खेमका और बनमनखी के विधायक कृष्ण कुमार भारती ने दुल्हन की तरह सजी स्पेशल ट्रेन को एक साथ हरी झंडी देकर रवाना किया। पहले दिन यह स्पेशल ट्रेन बनमनखी तक चली। शनिवार से पूर्णिया-सहरसा के बीच तीन जोड़ी ट्रेनें नियमित चलेंगी। इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए पूर्णिया कोर्ट भारी संख्या में भीड़ जुटी। पूर्णिया से बनमनखी के बीच हर स्टेशन पर कहीं लोग फूल-माला लेकर खड़े थे तो कहीं मिठाई बांटकर खुशी का इजहार कर रहे थे। उमस भरी गरमी के बावजूद सुबह से ही लोग पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर डटे थे। जैसे ही मोतिहारी में रेलमंत्री ने 11.27 मिनट पर बटन दबाकर इस रेलखंड का लोकार्पण किया,लोग खुशी से झूम उठे। बटन दबाने के साथ ही स्टेशन पर पहले से खड़ी स्पेशल ट्रेन से सीटी बजने लगी। इस मौके पर इधर समस्तीपुर रेलवे जोन के एडीआरएम राजेश कुमार, चीफ इंजीनियर ए.के सिन्हा व डीप्टी चीफ इंजीनियर सौरभ मित्र भी मौजूद थे। उधर, रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु ने शुक्रवार को बिहार को एक साथ छह सौगातें दी। उन्होंने मोतिहारी में आयोजित कार्यक्रम में चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन बापूधाम मोतिहारी से आनंदविहार तक जाएगी। इसके अलावा उन्होंने मोतिहारी स्टेशन के पास रेलवे क्रॉसिंग का भी लोकार्पण किया। उन्होंने विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बेगूसराय में नवनिर्मित आरओबी का भी उद्घाटन किया। इसी क्रम में उन्होंने दानापुर के आरओबी को भी जनता को समर्पित किया। इधर, समारोह में कृषि मंत्री केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि यहां से दिल्ली जाने के लिए ट्रेनों की बेहद कमी थी, इसलिए वे रेल मंत्री से नई ट्रेन की मांग बराबर करते थे।
मोतिहारी में शुक्रवार को नई ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना करते रेल मंत्री सुरेश प्रभु। ’ फोटो: हिन्दुस्तान
कांटी-मोतीपुर स्टेशनों के बीच हॉल्ट से क्रॉसिंग स्टेशन बनाए गए पिपराहां स्टेशन का लोकार्पण
देश की जनता दो वर्ष पहले देश में जो परिवर्तन लाई थी, उसका उद्देश्य जीवन में बदलाव लाना भी था। रेलवे इस प्रकार का बदलाव लाने का सशक्त माध्यम है। -सुरेश प्रभु, रेल मंत्री