गाजियाबाद स्टेशन पर 3 लिफ्ट व 2 एस्केलेरटर लगेंगे

Source: www.livehindustan.com

Posted by: Friends on 22-05-2016 00:35, Type: New Facilities/Technology , Zone: Northern Railway)

गाजियाबाद स्टेशन पर 3 लिफ्ट व 2 एस्केलेरटर लगेंगे
उत्तर रेलवे के जीएम ने शनिवार को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन का दौरा किया। उन्होंने स्टेशन में दो एस्केलेटर और तीन लिफ्ट लगवाने को हरी झंडी दे दी। यह काम जल्द शुरू हो जाएगा। इससे यहां रोजाना आने-जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।

शनिवार सुबह करीब 10.30 बजे पहुंचे पूथिया ने सबसे पहले प्लेटफार्म नंबर-3 का जायजा लिया है। इस प्लेटफार्म पर भी लिफ्ट व एस्केलेटर लगाया जाना है। उन्होंने कहा कि इसके लगने से लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने डीटीएम डीके चोपड़ा से कहा कि स्टेशन में और कौन सी सुविधाएं बढ़ानी हैं, इसका डाटा तैयार कर लें। प्राथमिकता के आधार पर काम कराया जाएगा।

धोबीघाट आरओबी के लिए ज्ञापन दिया
जीएम के आने की सूचना मिलने पर लाइनपार क्षेत्र के लोग भी पहुंच गए। उन्होंने धोबीघाट आरओबी के जल्द शिलान्यास की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। जीएम ने भरोसा दिलाया कि जल्द इसका शिलान्यास कराया जाएगा। कहा कि जीडीए को अपना शेयर देना है। शेयर मिलते ही आगे की कार्रवाई शुरू करा दी जाएगी।