पुणे को देश का सबसे गंदा रेलवे स्टेशन

Source: www.livehindustan.com

Posted by: दीप on 18-06-2016 02:35, Type: IR Affairs

पुणे को देश का सबसे गंदा रेलवे स्टेशन
भारतीय रेलवे स्टेशनों के गंदे होने के बारे में तो सभी आए दिन शिकायतें करते रहते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस रेलवे स्टेशन को देश में सबसे गंदा बताया गया है। इंडियन रेलवे ने एक सर्वे के बाद एक लिस्ट जारी की है जिसमें बताया गया है कि देश के टॉप-10 सबसे गंदे रेलवे स्टेशन कौन से हैं। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने पिछले दिनों ये लिस्ट जारी करते हुए उम्मीद जताई है कि रेलवे के सफाई मानकों में जल्दी ही सुधर किया जाएगा।
1. महाराष्ट्र का पुणे को देश का सबसे गंदा रेलवे स्टेशन पाया गया है।
2. उत्तर प्रदेश का मुगलसराय इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है।
3. गंदे रेलवे स्टेशन के मामले में उत्तर-पूर्व भारत भी पीछे नहीं है। आसाम का गुवाहाटी स्टेशन देश का तीसरा सबसे गंदा स्टेशन है।
4. चौथे नंबर पर राजधानी दिल्ली का निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन आता है।
5. पश्चिम बंगाल का सियालदाह पांचवें नंबर पर है।
6. यूपी का कानपुर देश का छठा सबसे गंदा स्टेशन है।
7. गंदे स्टेशन के मामले में मध्य प्रदेश भी पीछे नहीं है, भोपाल स्टेशन इस लिस्ट में सातवें नंबर पर है।
8. बिहार का मुजफ्फरपुर देश का आठवां सबसे गंदा स्टेशन है।
9. दक्षिण भारतीय राज्य केरल का त्रिशूर इस लिस्ट में नौंवें नंबर पर है।
10. यूपी का एक और स्टेशन वाराणसी इस लिस्ट में दसवें नंबर पर है।